भागवत कथा में सुनाया कृष्ण रुक्मणी विवाह का प्रसंग फोटो
सूरौठ। कस्बे में शिव कॉलोनी स्थित नेवला वाले बाबा की बगीची में चल रही भागवत कथा के दौरान रविवार को आचार्य सुशील शास्त्री श्रीधाम वृंदावन मूडिक वालों ने कृष्ण रुक्मणी विवाह का विस्तार से वर्णन किया। महंत नरोत्तम दास महाराज एवं कथा आयोजक नत्था सैनी, लटूर सैनी ने बताया कि भागवत कथा के दौरान भजन संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें महिलाओं एवं धर्म प्रेमी लोगों ने भजनों पर नृत्य किया। आचार्य सुशील शास्त्री ने कहा कि भगवान दीन दुखियों की आत्मा में निवास करते हैं। इसलिए दीन दुखियों की सेवा करने वाले लोगों से प्रभु हमेशा प्रसन्न रहते हैं। भगवान प्रेम के भूखे होते हैं। रविवार को भागवत कथा में संत हरेंद्रानंद सरस्वती ध्रुव घटा वालों ने भी शिरकत की। संत सरस्वती का नत्था सैनी, लटूर सैनी आदि ने सम्मान किया। कथा में शिरकत करने वाले सभी श्रद्धालुओं को कस्बा निवासी पप्पू कंडेरा, योगेश सैन, फूली सैनी, रामप्रसाद माली, विजेंद्र नापित, लाला, मलखान आदि की ओर से जलपान एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई। कथा सुनने के लिए पांडाल में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
भागवत कथा में सुनाया कृष्ण रुक्मणी विवाह का प्रसंग
