ब्लड कैंसर बच्चे की मदद लिए एक बार फिर आगे आए टीम राकेश जयपाल
राकेश ने बताया कि यस नाम का बच्चा उम्र 5 साल है उनको ब्लड कैंसर है कुछ दिन पहले एक यूनिट प्लेटलेट्स दिलाई और आज फिर उनको जरूरत हुई हमारी टीम सदस्य सचिन कुमार आपातकालीन स्थिति में आकर प्लेटलेट्स दान की! डॉक्टर ने हर 1 से 20 दिन में उनको प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ेगी क्योंकि कैंसर के इलाज में समय लगता है और ट्रीटमेंट करते समय प्लेटलेट्स कम हो जाती है! राकेश ने यश के परिवार वालों को विश्वास दिलाया कि जब भी आपको जरूरत हो आप तुरंत मुझे कॉल करो मैं आप की व्यवस्था करूंगा! इस बार टीम के सदस्य गांव हम्जापुर सचिन कुमार पुत्र महेंद्र सिंह मैं अपना अहम योगदान दिया इसके लिए राकेश जयपाल ने आभार जताया,! साथ ही सभी युवाओं के लिए मैसेज दिया कि आप भी रक्तदान करें।
रिपोर्ट हवासिंह चौधरी