बाबा बलदेव दास की 8वी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई

बाबा बलदेव दास की 8वी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई

रिपोर्ट हवासिंह चौधरी

मुंडावर।उपखण्ड छेत्र की ग्राम पंचायत चांदपुर में 6जुलाई को आयोजित बाबा बलदेव दास 8वी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे 25टीमो ने भाग लिया प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चांदपुर व बावल की टीम के बीच हुआ जिसमे चांदपुर की टीम विजेता रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाबा नारायण दास महाराज जी रहे।अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा अहीर रेजिमेंट समाजसेवी इन्द्र यादव जी व पीसीसी सचिव ललित यादव,अंजली यादव,सरपंच दीपाली यादव, पार्षद भीमराज यादव, एडवोकेट उमेश यादव,यूवा नेता धर्मेन्द्र यादव,जिला मंत्री चेतन तनवानी,बजरंग यादव,जयपाल मऊ, जेपी यादव सिरोङ, ऋषिराज एमपीएस उपस्थित रहे।समस्त ग्रामवासियों एवम् नवयुवक मंडल द्वारा सभी अथितिगणों का स्वागत मान सम्मान साफा ,माला द्वारा किया गया।बाहर से आई हुई कबड्डी टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की एवम् सभी खिलाड़िओ का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ग्राम चांदपुर एवम् आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।