रिपोर्ट / हवासिंह चौधरी
मुंडावर। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह आईपीएस द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नीमराणा व महावीर सिंह व्रत अधिकारी नीमराणा के सुपरविजन में मुंडावर थाना अधिकारी संजय शर्मा को मिशन सो के तहत बदमाशों एवं संदिग्ध वाहनों के विशेष निगरानी रखने एवं कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। इस ही क्रम में 8अगस्त को पुलिस थाना मुंडावर द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल पुत्र सुरेश कुमार जाती जाट उम्र 20वर्ष निवासी पुराने थाने के पीछे कस्बा मुंडावर थाना मुंडावर जिला अलवर व जय सिंह पुत्तर रामस्वरूप उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी मुंडावर थाना मुंडावर को एक देशी पिस्टल 32बोर व तीन जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
मुंडावर थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन 100 के दिशा निर्देश पर अपराधी प्रवृति के व्यक्ति पर निगरानी रखते हुए 8अगस्त रात्रि को पुलिस मुखबिर के द्वारा थाना मुंडावर को सूचना दी गई की दो व्यक्ति अवैध हथियार लिए कस्बा मुंडावर बावड़ी पर बैठे हैं जो किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं है जो किसी वारदात को अंजाम दे सकता है सूचना मिलते ही मुंडावर थानाधिकारी संजय शर्मा ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठित कर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी विशाल पुत्र सुरेश जाति जाट उम्र 20साल निवासी पुराने थाने के पीछे कस्बा मुंडावर व जयसिंह पुत्र रामस्वरूप उम्र 20 साल जाति मेघवाल निवासी मुंडावर थाना मुंडावर जिला अलवर को देशी पिस्टल 32बोर व तीन जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । थाना अधिकारी ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध पहले भी अन्य प्रकरण थाने में दर्ज है आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई जारी कर दी गई।
कार्रवाई के लिए गठित की गई टीम
1.संजय शर्मा थाना अधिकारी पुलिस थाना मुंडावर।
2.रविंद्र कुमार एएसआई पुलिस थाना मुंडावर।
- 3.राजवीर सिंह एएसआई पुलिस थाना मुंडावर।
4.संदीप कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर ।
5.जोगेन्द्र कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर। - 6.रमेश कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर।
7.जितेंद्र कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर।