नीमराण वीआईपी स्कूल के बस चालक व परिचालक की लापरवाही ने ली एक वृद्ध की जान ,,,,,
ग्रामीणों में रोष प्रदर्शन, मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन

रिपोर्टर/ हवासिंह चौधरी

मुंडावर। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुंडनावाडा कलां के गांव सहजादपुर में वीआईपी स्कूल बस के ड्राइवर व कैंडेक्टर की लापरवाही से पीछे से राह चलते वृद्ध को बस बैक करते हुए टक्कर मार दी।
स्कूल बस की टक्कर से जरमल पुत्र श्रीचंद निवासी सहजादपुर उम्र करीब 68 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नीमराणा की वीआईपी स्कूल की बाल वाहिनी के ड्राइवर व परिचालक ने लापरवाही से बस को चलाते हुए बैक करने पर राह पर चलते हुए राहगीर को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही राहगीर की मौत हो गई। गनीमत रही कि बाल वाहिनी में बैठे बच्चों को नुकसान नहीं हुआ।

मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग से निजी बाल वाहिनियों के चालकों की जांच करने सहित हरियाणा राज्य से आ रही बाल वाहिनियों की भी जांच करने की मांग की ।

सूचना पर मुंडनवाडा कलां सरपंच दिलीप यादव, जसाई सरपंच वीरेंद्र शर्मा एवं मुंडावर थानाधिकारी संजय शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे।

थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि नीमराना स्तित वी आई पी स्कूल के बस चालक और परिचालक की लापरवाही से 30जुलाई को सुबह सहजादपुर में एक वृद्ध को टक्कर
मार दी गई जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई जिसको लेकर ग्रामीणों ने स्कूल बस को चालक सहित रोक लिया व पुलिस को सूचना दी गई और मृतक के परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की जिस पर सरपंच दलीप यादव, वीरू सरपंच व थाना अधिकारी संजय शर्मा की मौजूदगी में स्कूल संचालक द्वारा आठ लाख रुपए मुआवजा व मृतक के पोतो को निशुल्क स्कूल में पढ़ाए जाने पर ग्रामीणों की सहमति हुई उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मुण्डावर मोर्चरी में भिजवा दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।