रिपोर्ट/हवासिंह चौधरी
मुंडावर।
तिरंगा महाउत्सव पर 80 वर्षीय महिला ने घर पर तिरंगा फहराया मुंडावर उपखण्ड छेत्र के समीपवर्ती गाँव करनिकोट की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मूर्ति देवी यादव ने तिंरगा महा उत्सव व आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर तिरंगा महा उत्सव पर अपनी पोती कशिश यादव के साथ अपने घर पर करनिकोट गांव में स्वाधीनता दिवस पर तिरंगा फहराया । बुजुर्ग महिला मूर्ति देवी का कहना है कि आज मैं खुश हू कि तिरंगा घर पर फहराने का मौका मिला ।