जसाईं सरपंच वीरेंद्र शर्मा का ब्राह्मण समाज ब्लॉक कोटकासिम ने किया सम्मान

जसाईं सरपंच वीरेंद्र शर्मा का ब्राह्मण समाज ब्लॉक कोटकासिम ने किया सम्मान

मुंडावर। कोटकासिम ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं.संजय शर्मा ने बताया आज ब्राह्मण समाज ब्लॉक कोटकासिम संरक्षक पं. चिरंजीलाल शर्मा व वैध रविन्द्र देव जोशी के नेतृत्व व सैकड़ों विप्र बंधुओं की मौजूदगी में सरपंच जसाई सरपंच व सरपंच जिला उपाध्यक्ष अलवर का माल्यार्पण कर सम्मान किए गया साथ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं.संजय शर्मा ने बताया वीरेंद्र सरपंच समाज के लिए हर परिस्थिति में तत्पर रहने वाले व अलवर जिले के एक ब्राह्मण गौरव के रूप में उभरकर सामने आये है जो लड़ाई को लड़ रहे है ब्राह्मण समाज उनके साथ तन मन धन से रहेगा! वहीं सरपंच वीरेंद्र शर्मा ने बताया आज समाज ने जो सम्मान दिया उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं व जब भी समाज को मेरी जरूरत हो कहीं भी में पहुंच जाऊंगा सरपंच को सम्मानित करने वालों में ब्लॉक कोटकासिम संरक्षक पंडित चिरंजीलाल शर्मा वैध पं. रविन्द्र देव जोशी पं.जोहरीलाल शर्मा अध्यक्ष संजय शर्मा पंडित महेश शर्मा गोरक्षक चतुर्भुज शर्मा रामकिशन शर्मा डॉ अरुण शर्मा पं.लक्ष्मीनारायण शर्मा सोड़ावास अध्यक्ष पप्पू शर्मा, पंडित नरेश शर्मा पंडित प्रकाश शर्मा सहित अनेक गणमान्य विप्र बंधु मौजूद रहें!