जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) अलवर-इकाई द्वारा मोती डूंगरी स्थित होटल स्वरूप विलास में द्वितीय स्मारिका का किया विमोचन।
अलवर/राजस्थान
(माचाड़ीराजगढ़):- जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार )अलवर -इकाई द्वारा 26 जून 2022 रविवार को मोती डूंगरी स्थित होटल स्वरूप विलास में द्वितीय स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री श्वेता सैनी एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार जुगमंदिर तायल , वरिष्ठ इतिहासकार हरि शंकर गोयल एडवोकेट ,एमपीएस चंद्रावत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता (जार )के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल ने की , कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत जार के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन में सुरेंद्र चौहान ने बताया कि जार एक एसोसिएशन के साथ-साथ एक सोच एक विचारधारा है। जो पत्रकारों के हक के लिए सदैव प्रयासरत है। अलवर जिले के सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर रहें। और आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलो की मैं घोर निंदा करता हूं। और साथ ही विश्वास दिलाता हूं कि यदि अलवर जिले में किसी पत्रकार साथी के साथ इस तरह की घटना घटित होती है। तो ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री श्वेता सैनी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पत्रकारों के लिए सदैव हितकारी योजनाएं अमल में लाती रही है। और जल्दी ही अधि स्वीकृत पत्रकारों के समान ही अन्य पत्रकारों को भी सुविधाएं उपलब्ध हो, सरकार इसके लिए प्रयासरत है। वरिष्ठ साहित्यकार जुगमंदिर तायल ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे जिले के सभी पत्रकार एक मंच पर एकत्रित होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही परेशानियों को सभी के साथ साझा कर सकें। वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर एमपीएस चंद्रावत ने कहा कि अलवर जिले के पत्रकार कोरोना के समय में जिस तरीके से अपनी जान की परवाह किए बगैर हम लोगों तक सूचना पहुंचाते रहे हैं। इसके लिए सदैव यह समाज आपका आभारी रहेगा। आज शहर सहित संपूर्ण जिले में पत्रकार श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। और आगे भी करते रहें क्योंकि पत्रकार समाज का आईना होता है।वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर गोयल एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में आज बहुत सी घटनाएं और बातें देखने सुनने को मिलती है।सूचनाएं पहुंचाने का मुख्य आधार पत्रकार ही होता है।जोकि आमजन और सरकार के बीच में सेतु के रूप में कार्य करता है। इस सेतु को कमजोर नहीं पड़ने दें। सभी पत्रकार संगठित होकर रहे। और जिले का गौरव पूरे देश में बढ़ाएं।इसके बाद जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार अलवर इकाई द्वारा जिलेभर से कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। जिसमें 60 वर्ष से अधिक एवं विशेष प्रतिभाशाली पत्रकारों को शॉल उड़ाकर एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संपूर्ण जिले से पधारे पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जार के प्रदेश अध्यक्ष हरीवल्लभ मेघवाल ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को शीघ्र ही अमल में लाने की मांग करेंगे। जिससे कि पत्रकार स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। क्योंकि आज पत्रकार कहीं भी सुरक्षित नहीं है। आए दिन पत्रकारों पर हमले होने की खबरें अक्सर पढ़ने को मिल जाती है। सरकार को इस तरह के मामलों में तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए। जैसे कि पत्रकार स्वयं को सुरक्षित महसूस कर समाज हित में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने जिलेभर से आए हुए सभी पत्रकार साथियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में मंच का संचालन आकांक्षा पारीक ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अलवर जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेश राठौड़, ललित शर्मा, रविंद्र यादव ,अशोक यादव, अनिल अग्रवाल ,महेंद्र अवस्थी, अवधेश सिंह, माचाड़ी रैणी नागपाल शर्मा, गोपाल सिंह सोलंकी, गिर्राज सोलंकी, कृष्णकांत जैन, जगदीश शर्मा ,राजेश कुमार सैनी, छगन चेतीवाल ,स्वदेश कपिल ,अर्चना जैन ,पायल सैनी, रोबिन बेनीवाल ,दुर्गा सिंह दायमा, भगवान सैनी ,सुजीत कुमार ,महिपाल सिंह शेखावत ,यूडी खान ,हितेश ठाकुर ,लक्ष्य खत्री अंशुमन शर्मा, नीतीश वशिष्ठ ,कुशल पंडित, जय सैनी, समरदीप गुप्ता ,केदारनाथ शर्मा, प्रदीप जांगिड़ ,सुनील शर्मा ,भारत शर्मा ,ईशा खान ,बाबूलाल विजय ,भागीरथ शर्मा ,मुकेश मिश्रा ,नंदलाल शर्मा ,मनीष बावलिया, राजेश सैनी, नवीन जयसवाल ,विवेक तेलंग , नीरज पांडे, परमानंद लेखवानी, राकेश खंडेलवाल ,अविनाश मल्होत्रा ,प्रदीप शर्मा ,गौरव महाबल, कमल सैनी ,निरंजन सैनी आदि सहित जिले के सभी पत्रकार शामिल रहे।
रिपोर्ट:- नागपाल शर्मा माचाड़ी अलवर
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) अलवर-इकाई द्वारा मोती डूंगरी स्थित होटल स्वरूप विलास में द्वितीय स्मारिका का किया विमोचन।
