बहरोड ।
रिपोर्ट हवासिंह चौधरी
लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स के द्वारा 17जुलाई को औद्योगिक क्षेत्र फेस प्रथम ठुकराल सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड में स्थाई प्रोजेक्ट के अंतर्गत जन सेवाथ॔ शीतल जल मंदिर का उद्घाटन किया गया ।
इस शीतल जल मंदिर का निर्माण ठुकराल सीमेंट के मलिक लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स के डायरेक्टर लायन कवित गुप्ता जी के द्वारा करवाया गया ।
शीतल जल मंदिर का उद्घाटन समाज सेवी व भामाशाह श्रीमान मंगतू राम जी गुप्ता के द्वारा किया गया इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा की प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है की उसे क्षमतानुसार समाज हित में जनसेवा में उसे जरूर कुछ ना कुछ कार्य करते रहनी चाहिए ।
साथ ही उन्होंने शीतल जल मंदिर को लायंस क्लब बहरोड़ किंग्स को स्थाई सेवा के अंतर्गत सुपुर्द किया ।
उद्घाटन अवसर पर लायंस क्लब बहरोड किंग्स के अध्यक्ष राकेश रोहिल्ला सचिव मुकेश यादव कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल राजेश सैनी, नवीन गोयल, प्रदीप यादव, निर्मल कौशिक, संदीप अग्रवाल, मनीष खंडेलवाल, प्यारे लाल सैनी, विनय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल सहित अशोक पोसवाल, मनीष शर्मा