गांव माजरी भांडा में बाबा भोमिया का भंडारा 10अगस्त बुधवार को आयोजित किया

रिपोर्ट /हवासिंह चौधरी

मुंडावर।  समीपवर्ती ग्राम पंचायत राजवाड़ा के गांव माजरी भांडा में बाबा भोमिया का भंडारा 10अगस्त बुधवार को सभी ग्राम वासियों के सानिध्य व सहयोग से दाल बाटी चूरमा का किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को सुबह 8: 15 बजे ब्राह्मणों द्वारा हवन कुंड में आहुति देखकर प्रारंभ किया गया। बाबा के भंडारे में आसपास के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि भी बाबा की प्रसादी लेने पहुंचे   । 
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमित चौधरी में एक कमरा व बरामदे की घोषणा की और वहीं पर सामाजिक कार्यकर्ता डीसी चौधरी ने ₹111000 ग्राउंड के गेट के लिए देने की घोषणा की ग्रामीणों ने इनका तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन किया वहीं पर अनिता चौधरी व सामाजिक कार्यकर्ता डी सी चौधरी ने ग्राउंड में वृक्ष रोपण किया।
ग्रामीणों ने बताया कि 10अगस्त बुधवार को प्रातः 7:15 हवन व 10:15 बजे  से भंडारा ,प्रसादी  कार्यक्रम देर सायं तक चला ।
इस मौके पर कार्यक्रम में राजवाड़ा सरपंच रजनी मामचंद, मुंडावर विधायक प्रतिनिधि अमित चौधरी ,सामाजिक कार्यकर्ता डी सी चौधरी राजवाड़ा, छात्र नेता पवन यादव, पंचायत समिति सदस्य अनिता चौधरी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सत्येंद्र चौधरी, पूर्व सरपंच मोहर सिंह चौधरी, पूर्व उप सरपंच कर्ण सिंह बोहरा,रामजश जागीदार, रूपराम सूबेदार,जशराम प्रिंसिपल, राजवाड़ा उपसरपंच मंजू चौधरी,महेश खण्डेलवाल, नरेंद्र चौधरी,नवयुवक मंडल माजरी भांडा , राज सिंह पंच, चरण सिंह पंच,महेंद्र सिंह अध्यापक,राधे श्याम अध्यापक,बच्चू लंबरदार, पंच जयप्रकाश चौधरी,रामसिंह होलदार,रामपत ठेकेदार, समाज सेवक किशोरी लाल चौधरी, नरेश चौधरी,अशोक चौधरी ऊर्फ चोपी,सत्यवीर चौधरी पूर्व पंच, सीताराम चौधरी माजरी भांडा ,हंसराज चौधरी , सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।