कोर्ट शादी में माता -पिता की गवाही अनिवार्य की जाएं*

*कोर्ट शादी में माता -पिता की गवाही अनिवार्य की जाएं*


————————————
माता-पिता का घर कोई धर्मशाला नहीं है कि बच्चे अच्छी परवरिश के साथ बालिग होते ही हर किसी के साथ भागकर मां बाप की इज्जत मिट्टी में मिला दी जाए मां बाप अपनी जीवन की पुरी कमाई बच्चों की शिक्षा और कैरियर में बनाने में खर्च कर देते हैं स्वयं फटे पुराने कपड़े पहनते हैं स्वयं अच्छा खाना नहीं खाते हैं स्वयं दूध घी नहीं खाते हैं सब कुछ बच्चों के लिए लुटा देते हैं जब बच्चे बालिग हो कर अपने पेरो पर खड़े हो जाते हैं तो मां बाप को लात मारकर चंद दिनों के प्रेम झाल मे फंसकर उन्हें धोखा दे देते हैं मां बाप को रोता बिलखता छोड़ कर भाग जाते हैं बेचारे मां बाप का तो धन और धर्म सब कुछ लूट जाता समाज व कुटूम परिवार में मुंह दिखाने लायक नहीं रहते है ऐसे में मां बाप टेंशन का शिकार हो जाते बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं और आधी उम्र में तडफ तडफ कर मर जाते हैं
वोटों की राजनीति करने वाले नेताओं को सोचना चाहिए ऐसे भयावह कृत्य पर अंकुश लगा कर माता- पिता की बिना सहमति के कोई भी शादी को कानूनी मान्यता नहीं मिलनी चाहिए कोर्ट में भी ऐसी शादी होती है माता – पिता की गवाही को अनिवार्य किया जाना चाहिए
🙏🙏
*आपका आग्याकारी*
*जगदीश मोदी चाणोद*
*( समाजसेवी )*

*भारतीय जनता पार्टी सदस्य*

*राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश*

*पुलिस सहायता संगठन जिला सचिव पाली राजस्थान*