रिपोर्ट हवासिंह चौधरी
मुंडावर 16अगस्त।
गौ रक्षक सेवा समिति का स्वाधीनता दिवस पर हुआ शुभारंभ
उपखण्ड छेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत झझारपुर गांव के युवाओं ने गौ रक्षक सेवा समिति का शुभारंभ स्वाधीनता दिवस पर किया है । इस अवसर पर ग्रामीणों ने युवाओं का आभार जताया । गौरक्षक सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज सेन एवं गौ रक्षक सेवक ईश्वर सिंह ,विजय सिंह, अंकित, जीतू बन्ना, आशीष, राहुल, संदीप , अशोक , लोकेश , जतिन सहित अनेक युवा इस कार्य में जुड़े हैं । उधर पंडित गोपीचंद तारा शर्मा समाजसेवी ने बताया युवाओं द्वारा यह कार्य पशुओ को तेज बुखार, त्वचा में सूजन व मोटी मोती गांठे, आहार खाने में परेशानी कमजोरी व दूध उत्पादन में कमी को लेकर किया गया है । इससे गौरक्षक टीम पशुओं को लमपी सिकन रोग से प्रशासन को अवगत कराएगी ।