पेंटर्स कलाकार समिति अलवर का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
विश्व के महानतम जादूगर शिवकुमार का राष्ट्र गौरव अवॉर्ड 2022 मिलने पर किया भव्य स्वागत
रिपोर्टर हवासिंह चौधरी

मुंडावर। अलवर जिले की मुंडावर तहसील के एक छोटे से गांव में एक किसान के घर जन्मे और ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े एक ऐसे कलाकार जिसने अलवर का ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान और पूरे देश का नाम दुनिया में अपनी कला के माध्यम से रोशन किया है। देश विदेशों में अपना परचम फहराने व अपनी कला का जादू बिखेरने वाले जादूगर शिवकुमार का आज अलवर शहर के बीचों बीच स्थित पुरुषार्थी धर्मशाला में भव्य स्वागत सम्मान किया गया।
आपको बता दें हाल ही ने आयोजित हुए एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में देश दुनिया के जाने माने अलवर के बेटे जादूगर शिवकुमार को राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसके बाद पहली बार उनके अलवर आगमन की खुशी में आर्टिस्टों द्वारा गठित पेंटर्स कलाकार समिति अलवर द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें जाने मैने स्टंटमैन मैजिशियन शिवकुमार का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बासनी से पधारी मनीषा मेहरा ने स्वागत गीत पेश किया तो वहीं हुड़िया खुर्द की रहने वाली सोनिया ने देश रंगीला रंगीला व राधा झूल रही किसी ने मेरा श्याम देखा गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम शहर के मुख्य बस स्टैंड के पास पुरुषार्थी धर्मशाला में ठीक ग्यारह बजे प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में अलवर के थानागाजी,बहरोड़,राजगढ़,बानसूर,नगर,लक्ष्मणगढ़,खैरथल,कोटकासिम,मुंडावर सहित पूरे जिले भर से आर्टिस्टों ने भाग लिया। इस दौरान पेंटर्स कलाकार समिति अलवर ने जादूगर शिवकुमार को साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं समिति ने बहरोड़ से आई दी आर्टिस्ट मानव सेवा समिति बहरोड़ को स्मृति चिन्ह भेंट कर मान सम्मान किया। इसके बाद पेंटर्स कलाकार समिति ने बहरोड़ से आए सभी कलाकारों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम के दौरान जादूगर शिवकुमार ने अपनी जादुई कला से मौजूद सभी लोगो को आश्चर्य चकित कर दिया। मंच से उन्होंने कलाकारो को संगठित रहने एवं अपनी कला को बचाने के लिए लगातार प्रयास करते रहने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम के प्रायोजक रहे एके आईआईटी क्लासेज अलवर के निदेशक प्रेम सिंह वर्मा ने कहा कि हमें अपने बच्चो को तकनीकी जानकारी के साथ साथ विभिन्न कलाओं से संबंधी ज्ञान प्रदान कर उनकी अभिरुचि को डेवलप करना चाहिए।
इस दौरान पेंटर्स कलाकार समिति के अध्यक्ष मदन लाल (रॉकी आर्ट्स),संरक्षक ललित,सचिव अशोक जालुकी,कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह,मंत्री चित्रपाल,संगठन मंत्री नन्नुराम,सलाहकार मंत्री नरेश,राजा आर्ट,भगवान आर्ट,गुलशन आर्ट,रोहित आर्ट,मोहनलाल आर्टिस्ट के साथ जिले भर से आए आर्टिस्ट मौजूद रहे।